बक्सर । उत्क्रमित हाई स्कूल बैकुंठपुर बड़कागांव इटाढी के छात्रा क्षमा मिश्रा ने 466 अंक प्राप्त कर जिले में सेकंड टॉपर बनी है। जिसको लेकर सरैया गांव में खुशी का माहौल है। परीक्षा के परिणाम आते हैं क्षमा मिश्रा और उनके पिता विनय कुमार मिश्रा को ग्रामीणों व अन्य रिश्तेदारों के द्वारा
बधाई देने के लिए तांता लगा रहा।
क्षमा मिश्रा ने अपने सफलता को लेकर बताया कि हमारे माता-पिता के साथ हमारे शिक्षक एस क्लासेस के सत्येंद्र कुमार द्वारा हमेशा से गाइडलाइन दिया जा जाता रहा ऐसे में यह सारा श्रेय हमारे माता-पिता और सत्येन्द्र सर को जाता है। क्योंकि जिस तरह से उनका तैयारी करने का तरीका था उससे इस तरीके से मैं तैयारी की और आज जिले में दूसरे स्थान तक का अंक हासिल किया है हालांकि गुरुजनों को मेरे इस इस अंक से संतुष्ट नहीं हैं। चुकी उन्होंने अपने आप पर कमी निकालते हुए बताया कि तुम्हारा अंक कम लाना कहीं ना कहीं मेरे कमी रही है। मैं कोशिश करूंगा किसी से बेहतर आने वाले बच्चों के लिए और कर सकूं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments