Ad Code


देश की सेवा में शहीद हुए संजय,तिरंगा में लिपटकर गाँव पहुँचा पार्थिव शरीर,सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई



बक्सर । सदर प्रखंड के कम्हरिया गाँव के लाल एवं भारतीय सैन्य बल के वीर जवान संजय कुमार राय सेवा के दरम्यान शहीद हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक वे बीते कई दिनों से एसजीपीजीआई, लखनऊ में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मृत्यु "मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम" के कारण हुई। उनके असामयिक निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

सेना की ओर से संजय कुमार राय के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कमहरिया भेजने की व्यवस्था की गई। आज जब तिरंगे में लिपटा शव गांव पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की आंखें नम थीं, हर कोई अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा।

सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने सलामी दी और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार, ग्रामीणों और सैन्य अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सेना के अधिकारियों और उनके साथियों ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

संजय कुमार राय बक्सर जिले के कम्हरिया गांव के निवासी थे। वे 8 अगस्त 2011 को सेना में भर्ती हुए थे और बीते 13 वर्षों से देश की सेवा कर रहे थे। 37 वर्षीय संजय कुमार राय को पहले प्रयागराज के विनीता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण 28 मार्च 2025 को उन्हें एसजीपीजीआई, लखनऊ रेफर किया गया।


डॉक्टरों के अनुसार, वे "सीवियर जॉन्डिस विद डीपीडब्ल्यू", "बाइल लैग सेल्युलाइटिस", "एक्यूट किडनी इंजरी", "हेपेटाइटिस A", और "सेप्सिस" जैसी जटिल बीमारियों से पीड़ित थे। एसजीपीजीआई में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई। उन्हें "एसीएलएफ, पीएचटीएन, एचई ग्रेड-III" के साथ "एलएल सेल्युलाइटिस" जैसी गंभीर जटिलताओं का सामना करना पड़ा।

संजय कुमार राय के अंतिम क्षणों में उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे। उनके छोटे भाई अजय कुमार राय, जो सीआरपीएफ में सेवारत हैं, उनके बड़े भाई विजय कुमार राय, एक चचेरा भाई और एक बहनोई अस्पताल में मौजूद थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu