Ad Code


ITI मैदान में श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर आज होगा भूमि पूजन, बक्सर में पहली बार देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज करेंगे प्रवचन



- आईटीआई मैदान में 9 से 15 अप्रैल तक चलेगा धार्मिक आयोजन

बक्सर । भगवान वामन की जन्मभूमि और प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली बक्सर में पहली बार कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का आगमन होने जा रहा है. इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज यानी 2 अप्रैल 2025 को प्रातः 8 बजे भूमि पूजन के साथ होगा.


भूमि पूजन के बाद 9 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा एवं जलभरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे.

9 से 15 अप्रैल तक चलेगी कथा :

यह भव्य धार्मिक आयोजन 9 से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें परम पूज्य संत शिरोमणि श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज प्रतिदिन प्रवचन देंगे. कथा का समय अपराह्न 3:30 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा.


आईटीआई मैदान में होगा आयोजन, ऑनलाइन प्रसारण भी 

आईटीआई मैदान, बक्सर (बिहार) में आयोजित इस कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल और YouTube (Shri Devkinandan Thakur Ji) पर भी किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के श्रद्धालु भी कथा का लाभ उठा सकेंगे.

इस आयोजन के मुख्य आयोजक विजय कुमार मिश्र हैं, जो वरिष्ठ भाजपा नेता, बक्सर एवं दूरसंचार सलाहकार समिति (भारत सरकार) के सदस्य हैं.

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu