बक्सर । बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से बुनियाद केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रबंधक संजय कुमार एवं लेखपाल अजीत कुमार ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये। जिसको लेकर डीएम द्वारा अनुपस्थित कर्मियों का वेतन/मानदेय स्थगित करते हुए कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रखंड परिसर में अवस्थित एस.एफ.सी. का गोदाम बंद पाया गया।
इस क्रम में सहायक गोदाम प्रबंधक से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड परिसर के भ्रमण के क्रम में कई जीर्ण-शीर्ण संरचनाएँ पाई गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भवन प्रमंडल के माध्यम से जाँच कराते हुए परिक्तव्य घोषित होने की स्थिति में इन भवनों का नियमानुसार ध्वस्त कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। वही डीएम-एसपी ने बुनियाद केंद्र में संचालित वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments