- अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज होंगे शामिल
- गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह 8 अप्रैल को
बक्सर । रामरेखा घाट स्थित गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे। आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है।
गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने बताया कि यह विशेष आयोजन 8 अप्रैल 2025 को संध्या 6 बजे पुराना विवाह मंडप में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को परिवार सहित शामिल होने का सादर निमंत्रण दिया गया है।
गंगा महाआरती के इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में संत-महात्मा, विद्वान पंडितगण और श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान भक्तों को प्रवचन, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ मिलेगा। गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि रामरेखा घाट पर होने वाली गंगा आरती बक्सर की पहचान बन चुकी है। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि गंगा मां के प्रति आस्था और समर्पण का भी परिचायक है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments