Ad Code


केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जलापूर्ति योजना में लापरवाही से आर्सेनिक मुक्त पानी हो रहा बर्बाद, अधिकारी बेपरवाह




- सिमरी प्रखंड के मिशन मोड़ के पास पाइप लीक होने से पानी की हो रही बर्बादी
- दो महीने से समस्या बनी हुई, लेकिन प्रशासन बेखबर

बक्सर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशोपुर गाँव में शुरू की गई बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का उद्देश्य आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था। इस योजना के तहत गंगा के जल को ट्रीटमेंट कर पाइपलाइन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस योजना पर ग्रहण लग गया है। पाइप लीकेज की वजह से न केवल आर्सेनिक मुक्त जल बर्बाद हो रहा है, बल्कि किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।




स्थानीय नागरिकों के अनुसार, केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई की जाने वाली पाइपलाइन सिमरी प्रखंड के मिशन मोड़ के समीप दो माह से लीक हो रही है। इस लीकेज के कारण खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर शुद्ध पेयजल व्यर्थ बह रहा है। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने बताया कि जलजमाव के कारण उनकी खेती प्रभावित हो रही है और जल संसाधन की बर्बादी से वे चिंतित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो यह पूरी जलापूर्ति योजना को प्रभावित कर सकता है।



इस मामले में जब पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो बताया गया कि वे मीटिंग में व्यस्त हैं और इस मुद्दे पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही लीकेज को ठीक नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

जल संकट की गंभीरता को देखते हुए इस समस्या के जल्द समाधान की आवश्यकता है। यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब तक इस ओर ध्यान देता है और किसानों तथा आम नागरिकों को इस परेशानी से कब तक निजात मिलती है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu