Ad Code


बक्सर सदर प्रखंड में 19 अप्रैल से शुरू होगा विशेष विकास शिविर महिलाओं से होंगे खुले संवाद



बक्सर । अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के विस्तार के लिए 2 अप्रैल 2025 को बक्सर सदर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी विशेष विकास शिविर और महिला संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना था। प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विकास शिविर में मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी विशेष विकास शिविर के तहत सदर प्रखंड के सभी अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। शिविर में संबंधित विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। 19 अप्रैल 2025 से प्रखंडवार माइक्रो प्लान के अनुसार शिविर आयोजित किए जाएंगे। पंचायत सचिव और विकास मित्र इन शिविरों का संचालन करेंगे, जिनमें पंचायत स्तरीय सभी विभागीय कर्मी उपस्थित रहेंगे।

शिविर के पूर्व सभी टोलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर योजनाओं का निष्पादन किया जाएगा। शिविर के दौरान छूटे हुए लाभुकों के आवेदन लिए जाएंगे और यथासंभव मौके पर ही उनका निष्पादन किया जाएगा। पूर्व में स्वीकृत आवेदनों के आधार पर लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही, बीते 20 वर्षों में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जनसभा को दी जाएगी। सफल लाभार्थी अपनी सफलता की कहानी (Success Story) साझा कर लोगों को प्रेरित करेंगे।

महिला संवाद से सामाजिक विकास पर होगा खुला विमर्श
महिला संवाद कार्यक्रम अप्रैल 2025 के मध्य से ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के साथ सार्थक चर्चा करना है, जिससे वे अपने टोलों की समस्याओं और आकांक्षाओं को खुलकर साझा कर सकें। इसके अलावा, सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों पर भी महिलाएं अपनी राय रख सकेंगी।



प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम के लिए विशेष दल गठित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा, जहां से पूरे अभियान की निगरानी की जाएगी। एलईडी स्क्रीन युक्त जागरूकता वाहन के माध्यम से विभिन्न जागरूकता फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही, महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं से संबंधित लिफलेट का वितरण किया जाएगा।

इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu