बक्सर । मुफस्सिल थाना के चौसा के रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक की शनिवार की देर रात यूपी के सीमा क्षेत्र गहमर व बारे के बीच एक होटल के समीप हत्या कर दी गई। उक्त युवक देर रात बाइक से अपने दोस्तों के साथ रामनवमी पर मा कामख्या मंदिर में होने वाले विशेष आरती देखने गया था। गहमर थाना गस्ती दल ने एक युवक को सड़क के पास अचेतावस्था पड़ा देख उसे उठा भदौरा अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, पुलिस जांच के दौरान युवक की पहचान चौसा दुर्गा मंदिर निवासी ज्योति प्रकाश कसेरा का पुत्र देवप्रकाश के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सूचना परिजनों को दी गई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देव प्रकाश शनिवार को अपने चार दोस्तों के साथ गाजीपुर के गहमर थाना के करहिया स्थित मा कामाख्या मंदिर में आयोजित विशेष आरती देखने गया था। आरती के बाद सभी दोस्त घर लौट आये मगर, देव प्रकाश नही लौटा। इसी बीच गहमर और बारे गांव के बीच स्थित दीपक होटल के पास गस्त कर रही पुलिस को एक अचेतावस्था में युवक मिला। जिसे किसी ने लोहे की रॉड से हमला कर मारा हो। पुलिस उसे उठा इलाज के लिए भदौरा अस्पताल ले गई। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। इधर जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। भागे-भागे घरवाले थाने पहुंचे।
जहा मामले में पूछताछ के बाद पुलिस उन चार साथियों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। लोगों में चर्चा है कि कही पुराने रंजिश में देव की हत्या न कर दी गई हो।
गहमर थाना प्रभारी शेषनाथ सिंह ने बताया सुचना के अनुसार देव प्रकाश कि हत्या लोहे की रॉड से मार कर की गयी है। उन्होंने बतया कि बक्सर के चौसा के निवासी युवक कि हत्या गहमर थाना क्षेत्र में हुई है। मुफस्सिल पुलिस की मदद से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments