Ad Code


रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस , हनुमान मंदिर गोलंबर पर भंडारा व प्रसाद वितरण का हुआ भव्य आयोजन, अरविंद सिंह ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- यही है भारत की एकता की मिसाल


बक्सर । जिले में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर भव्य जुलूस और भंडारों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी राजनीतिक दलों के लोग ,समाजसेवी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।


शहर के गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर से निकले विशाल जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जुलूस के दौरान पूरा वातावरण राम नाम के जयकारों से गूंज उठा। इसके अलावा शहर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा भी रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा में भारी जनसमूह शामिल हुआ। वही गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर में मत्था टेकने पहुँचे भाजपा नेता अमित पान्डेय ने समस्त जिलेवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य अरविंद सिंह के द्वारा सभी आगत अतिथियों का फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। 



इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार चौबे,व्यवसायी प्रदीप राय, व्यवसायी कृष्णा सिंह, भाजपा नेता विजय मिश्रा,डॉ. श्रवण तिवारी,प्रदीप दुबे,रामनाथ सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पान्डेय सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान हनुमान मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।  भंडारे में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक माहौल का आनंद लिया। वही रामनवमी शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों की सेवा के लिए सिंडिकेट स्थित पलँगवाला शोरूम के तरफ से शिविर लगाया गया था जहाँ युवा व्यवसायी रौशन गुप्ता अपने टीम के साथ जुलूस में शामिल रामभक्तों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला से स्वागत किया साथ ही प्रसाद स्वरूप हलुआ एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया।


इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने जिलेवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होता है। यहां के लोग एक-दूसरे के पर्वों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हर परिस्थिति में एक-दूसरे के धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

वही प्रदीप राय ने कहा कि बक्सर की धरती पर वर्षों से यह सौहार्द्र और भाईचारा देखने को मिलता रहा है। रामनवमी जैसे धार्मिक अवसर न केवल हमारी आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं। जबकि, डॉ. श्रवण तिवारी ने बक्सर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से जिले के सभी नागरिकों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन समाज में भाईचारा और समरसता को और प्रगाढ़ करेंगे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu