बक्सर । डुमरांव पुराना भोजपुर पथ पर एसडीपीओ आवास के पीछे एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिला है। महिला की उम्र लगभग 65-70 वर्ष बताई जा रही है और उसके सिर पर चोट के निशान हैं। वह एक पतला सा कंबल ओढ़े हुए थी और उसके पास से पानी की बोतल व रोटी मिली है।
घटना रविवार रात की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना सोमवार को मिली। जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। जब मृतका की पहचान नहीं हो सकी, तो पंचनामा कर शव को
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया। पुलिस का अनुमान है कि महिला रात में पैदल स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
विभिन्न इंटरनेट मीडिया ग्रुपों में मृतका की तस्वीर साझा की गई है, ताकि कोई उसे पहचान सके । फिलहाल शव को शवदाह गृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला की पहचान के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना पुलिस को सूचित करें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments