Ad Code


यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर समिति के लोगों ने दिया धरना



बक्सर । रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव करने और यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा एक दिवसीय चेतावनी धरना दिया गया। इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के बाद नौ से 11 अप्रैल तक लगातार तीन दिनों तक धरना भी देने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता डा. चंद्रशेखर पाठक तथा संचालन संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह ने किया। 



इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों के पास ज्ञापन देने और उनके द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

रघुनाथपुर स्टेशन से ब्रह्मपुर प्रखंड के अलावा कई प्रखंडों के लोग आते जाते हैं और यहां पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी गई। स्टेशन के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित धरना को लेकर सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए थे। 


अंत में स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से मंडल प्रबंधक, दानापुर के पास भेज कर रघुनाथपुर स्टेशन पर ज्ञापन श्रमजीवी, जनशताब्दी, पंजाब मेल ट्रेनों का ठहराव करने, वरिष्ठ नागरिकों को भाड़ा में छूट देने, अमृत भारत योजना के तहत निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाने, स्टेशन पर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम जाने के लिए यहां उतारने का संकेतक वाक्य लिखने, स्टेशन पर साफ सफाई, शौचालय, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने आदि नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया। धरना में सीताराम ठाकुर, संदीप कुमार राय, जलील मोहम्मद, तारकेश्वर पाठक, नंद गोपाल पांडे, परमहंस सिंह, अनिल कुमार सिंह, शकील अहमद, नंद जी पांडे आदि शामिल थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu