बक्सर । डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाइच गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई गई है।
एक पक्ष ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 28 मार्च को गांव के कुछ दबंग लोग आए और जबरन जमीन खाली कराने लगे। जब इसका विरोध किया गया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में भूटाली पासवान के बयान पर लक्ष्मण राम, चंदन राम, कमलेश राम सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि विवादित जमीन पर आवास योजना के तहत फोटोग्राफी कराई जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायल राहुल कुमार के बयान पर गर्जन दुसाध, सोनू दुसाध, संजय दुसाध सहित कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments