Ad Code


बक्सर में पुलिस को मिला शराब का जादूगर



बक्सर । बिहार में शराबबंदी के बाद से आये दिन नायाब तरीका अपना कर शराब की तस्करी करने वालों के किस्से सुनने को मिलते हैं इसी क्रम में बक्सर जिले के चौसा चेकपोस्ट पर पुलिस को शराब का जादूगर मिला है. 

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा शराब के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी कड़ी में एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर शराब तस्करी का प्रयास कर रहा था. तभी पुलिस कर्मियों का नजर उस व्यक्ति पर पड़ा और उसे रोका गया. पुलिस को शक तब हुआ जब दुबला पतला आदमी बड़ा कपड़ा पहनकर मोटा आदमी की तरह चल रहा था. 

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू किया तो उसने कबूल किया कि वह उत्तरप्रदेश से शरीर में शराब छुपा कर बिहार में ला रहा था. पुलिस ने उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया. इसकी पहचान सन्तोष मुसहर(40 वर्षीय),पिता- शिवकुमार मुसहर,ग्राम- बनारपुर,थाना मुफस्सिल के तौर पर हुई. पुलिस अधिकारी के मुताबिक कपड़ो के अंदर शरीर में बांध कर कुल 20 पीस 180 ml बरामद किया गया. बाद में जेल भेज दिया गया. 


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu