Ad Code


मानवाधिकार सचिव डॉ. दिलशाद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की उठाई मांग


बक्सर । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल से मिलकर शहरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात के लिए वन में स्थानांतरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा है इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने डीएम से बंदरो को पकड़वाने की मांग उठाई है।


डॉ दिलशाद ने पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया कि बंदरो से पूरे शहर वासियों को बहुत सारी दिक्कतें हो रही हैं जैसे महिलाएं, बच्चे छत पर नहीं जा पाते। मरीज का दवा बंदर लूट ले जाते हैं। न्यायालय कर्मी परेशान रहते हैं साथ ही जितने भी फल के वेंडर्स है वह भी बंदरों से बहुत परेशान है। इसी आलोक में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से ठोस कदम उठाने की अपील की। विगत कई दिनों से बंदरों का आतंक बढ़ गया है, इसकी वजह से सभी लोग परेशान हैं।


पिछले 6 महीने में एक बार बंदरों को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से व्यवस्थाएं चलाई गई थी मगर फिर से बंदरों की संख्या बढ़ गई जिसे देखकर डॉक्टर दिलशाद आलम सहित संस्थान के सदस्य ने डीएम से मिलकर कोई ठोस कदम उठाने के लिए अपील की तथा जिला में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu