बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी माेहल्ले में इंजिनियरिंग के छात्र ने पंखे से फंदा लगा अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया।
घटना से परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। वहीं घटना की जानकारी हाेते ही जानने वाले भी स्तब्ध रह गए। मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव के संताेष ओझा पांडेयपट्टी में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है। उनका पुत्र करुणानिधान ओझा इंजिनियरिंग के छात्र है। युवक हाेली में अपने घर आया था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments