Ad Code


मृतक किशोरी के परिजनों ने नही कराया शव का पोस्टमार्टम



बक्सर । संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे मिली किशाेरी की माैत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हाे गई। घटना की सूचना मृतक किशाेरी के परिजनाें काे दी गई । परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनाें ने किशाेरी काे विक्षिप्त बताते हुए पाेस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। 
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाैसा स्टेशन के समीप मंगलवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दाैरान सड़क किनारे से किशाेरी काे देखा गया। पुलिस ने किशाेरी काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाई। इलाज के क्रम में किशाेरी की माैत हाे गई। 

घटना की सूचना किशाेरी के परिजनाें काे दी गई। परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनाें ने पुलिस काे बताया कि किशाेरी मानसिक रुप से विक्षिप्त है। किशाेरी कुछ जहरीला पदार्थ खा ली हाेगी। परिजनाें ने किशाेरी के पाेस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया।  मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि परिजनाें ने मृतक किशाेरी काे विछिप्त बताते हुए पाेस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजन अगर कुछ कहते है ताे मामले की जांच की जाएगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu