बक्सर । चुनाव के समय जनता के समस्याओं को मुद्दा बनाकर सत्ता में आने वाले जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में तभी वापस मुड़ कर देखते है जब फिर से चुनाव आता है। ऐसा ही हुआ राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ. पिछले विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 में सड़क निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के नाम पर कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ राम को जनादेश देकर विधायक बनाया था.
वही विधायक विश्वनाथ राम के वादाखिलाफी और सड़क निर्माण नहीं कराने को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सोनकी पुल से लहना गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बना विरोध दर्ज किया। मानव श्रृंखला में शामिल ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने किया।
मानव श्रृंखला में शामिल ग्रामीणों के अनुसार सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। जिससे आवागमन में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है। बारिश के दिनों में बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बाद भी इस सड़क का कायाकल्प नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी। लेकिन अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments