Ad Code


रामलीला मंच पर जनसुराज ने किया भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन


बक्सर । नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर जन सुराज की ओर से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पारंपरिक तरीके से होली के रंगों में सराबोर हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व जन सुराज के प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने किया, जबकि संचालन बजरंगी मिश्रा ने संभाला.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम और राधा-कृष्ण की आरती से हुई. इसके बाद कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक फगुआ गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. गुजिया, दही-बड़ा, ठंडई और मिठाइयों का भी आनंद लिया गया.

इस अवसर पर तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है. उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी मतभेद भुलाने और समाज में समरसता का संदेश देता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने की अपील की.


रंग-गुलाल के साथ दिया गया एकता का संदेश :

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने जन सुराज की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में मिलजुलकर रहने और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है.

अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे, जिन्होंने होली के पावन अवसर पर जन सुराज के इस प्रयास की प्रशंसा की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने होली के रंगों के साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया और पूरे आयोजन को स्नेह और सौहार्द का प्रतीक बताया. कार्यक्रम का समापन संगीत और होली गीतों के साथ हुआ, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आनंद उठाया.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu