बक्सर । बीते 24 फरवरी को सिमरी बाजार में भवन निर्माण सामग्री के स्थानीय व्यवसायी गंगासागर पान्डेय पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला मामले में अब सिमरी पुलिस ने दबिश बढ़ा दिया है. सूत्रों के अनुसार सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है सूत्रों का कहना है कि इसी कड़ी में एक अभियुक्त दीनदयाल पान्डेय को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर सात नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
वही वादी द्वारा साक्ष्य के तौर पुलिस को उपलब्ध कराए गए ऑडियो-वीडियों की जांच करते हुए नामजद आरोपियों की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाई जरूर होगी.
दरअसल, सिमरी बाजार के व्यवसायी गंगासागर पान्डेय की पत्नी रेणु देवी ने बीते 25 फरवरी को सिमरी थाना में आवेदन देकर अपने पति गंगासागर पान्डेय के साथ रंगदारी मांगने, रुपये लूटने और जानलेवा हमले जैसी गम्भीर धाराओं में सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया था. जिसमें मनोज पांडेय, रवि रंजन पांडेय, अमित पांडेय, राजाराम पांडेय, पंकज पांडेय, बिरज पांडेय तथा दीनदयाल पान्डेय का नाम शामिल हैं.
रेणु देवी के द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में बताया गया है कि उनके पति गंगासागर पान्डेय जो कि भवन निर्माण सामग्री के व्यवसायी है. उनके साथ रामोपट्टी गाँव के नामजद लोगों ने मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया है. रेणु देवी ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि उनके भसुर धीरेंद्र पान्डेय से 24 फरवरी को फोन पर अभियुक्त मनोज पान्डेय के द्वारा धमकी देकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई उसके कुछ ही समय बाद सभी नामजद आरोपी दुकान पर पहुँच कर मौके पर मौजूद पति गंगासागर पर जानलेवा हमला कर दिए. इस पूरे प्रकरण की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसे साक्ष्य के रूप में एफआईआर के आवेदन के साथ पुलिस को प्रस्तुत किया गया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments