Ad Code


तनिष्क शोरूम में धूमधाम से मनाया गया बक्सर जिला का 35वां स्थापना दिवस



बक्सर । 17 मार्च 1991 को स्थापित बक्सर जिला का 35वां स्थापना दिवस समारोह तनिष्क (ज्योति प्रकाश चौक) में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बक्सर शहर के नागरिकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया. समारोह में तनिष्क बक्सर के एमडी, दीपक पाण्डेय ने सबसे पहले जिला स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी और जिले के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला.
अपने संबोधन में दीपक पाण्डेय ने कहा कि बक्सर का इतिहास बहुत ही दिलचस्प और गौरवपूर्ण रहा है. उन्होंने बताया कि 26 जून 1539 को बक्सर जिले के चौसा के मैदान में मुग़ल सम्राट हुमायूं और अफगान शासक शेरशाह सूरी के बीच ऐतिहासिक चौसा युद्ध लड़ा गया था. यह युद्ध भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ था. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि बक्सर का सियासी और धार्मिक महत्व भी हमेशा से रहा है. प्राचीन काल में बक्सर को व्याघ्रसर के नाम से जाना जाता था, क्योंकि यहां बाघों का वास हुआ करता था. बक्सर में गुरु विश्वामित्र का आश्रम भी था, जहां राम और लक्ष्मण को उनकी प्रारंभिक शिक्षा और प्रशिक्षण मिला था.

इसके बाद, तनिष्क बक्सर के फ्लोर मैनेजर गजेन्द्र सिंह ने इस मौके पर ग्राहकों के लिए गोल्ड एक्सचेंज ऑफर और शुभ विवाह ऑफर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोल्ड एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक अपने घर में पड़ा हुआ सोना, चाहे वह किसी भी जगह से खरीदी हो, उसे तनिष्क में लाकर पूरी पारदर्शिता के साथ, मार्केट रेट पर सबसे बेहतरीन वैल्यू पर एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को शुभ विवाह ऑफर का लाभ भी मिल सकता है, जो विशेष रूप से विवाह से संबंधित आभूषण खरीदने पर दिया जा रहा है.

गजेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि तनिष्क ने ग्राहकों के लिए और भी कई आकर्षक योजनाओं की शुरुआत की है, जो उनके खरीदारी अनुभव को और भी बेहतर बनाती हैं. उन्होंने तनिष्क की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा के महत्व को भी स्वीकार किया और विश्वास जताया कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाकर अपनी खरीदारी को और अधिक सुविधाजनक बना सकते हैं. इस अवसर पर बक्सर के नागरिकों ने भी समारोह में भाग लेकर इसे यादगार बना दिया और तनिष्क के आयोजन की सराहना की.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu