Ad Code


नगर पंचायत चौसा में चेयरमैन व ईओ ने केक काटकर मनाया जिला का स्थापना दिवस



बक्सर । चौसा नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को बक्सर जिले के 35 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केक काटकर जिले के वर्षगांठ की खुशियां मनाई गई।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए नगर पंचायत का विकास भी काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा कि चौसा के नगर पंचायत के विकास के लिए जनसहयोग और जनभागीदारी जरूरी है। प्रशासन को साकारात्मक सहयोग मिलने से विकास की रफ्तार तेज होती है।


मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि डीएम अंशुल अग्रवाल की सोच और बेहतरीन रणनीति की वजह से जिले में चौसा नगर पंचायत की एक अलग पहचान बनती जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा बक्सर जिला आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। मौके पर वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनन्द रावत, काजू मिश्रा, शैलेश कुशवाहा, हृदय नारायण सिंह, अशोक सिंह, महेंद्र पाण्डेय, रामबाबू प्रसाद, अंजू कुमारी और अन्य प्रतिनिधियों सहित प्रभारी प्रधान सहायक सत्यप्रकाश भी मौजूद थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu