बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर निवासी आईपीएस अधिकारी शशिमोहन सिंह को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का वरीय पुलिस अधीक्षक बनने पर बक्सर में खुशी की लहर व्याप्त है. शशिमोहन सिंह सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर गाँव निवासी स्वर्गीय कृष्ण देव सिंह के पुत्र है. जिन्हें एसएसपी बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
बधाई देने वालों में डुमराँव महाराज चन्द्रविजय सिंह,सुप्रीम कोर्ट ने वरीय अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह,सदर विधायक संजय तिवारी,समाजसेवी कृष्णानन्द सिंह उर्फ छोटे सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन,जिला पार्षद बंटी शाही,भाजपा नेता चुनु सिंह,पुर्व जिला पार्षद सोनू सिंह,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम,बीजेपी नेता विजय मिश्रा, डॉ आशुतोष सिंह,डॉ मेजर पीके पान्डेय, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी,डुमराँव नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता,शिक्षाविद डॉ प्रदीप पाठक,समाजसेवी स्वयम्बर सिंह,सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह,समाजसेवी राजीव रंजन सिंह,भाजपा नेता शक्ति राय, भाजपा नेता दीपक यादव सहित समाज के कई प्रबुद्ध लोग शामिल रहे.
इस कड़ी में SSP बने शशिमोहन सिंह को बधाई देने वाले शुभचिंतकों में शामिल उनके पैतृक गांव के मित्र सह वरिष्ठ शिक्षक संदीप सिंह ने इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित अपने निजी निवास में जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्नत होने पर पीपींग सेरेमनी में बैच एवं स्टार पहनाया है.
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रेखा सिंह एवं बेटे रिभु समर्थ सिंह के अलावे कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित सरकार के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि SSP शशिमोहन सिंह सन 1997 बैच में कठिन परिश्रम से एसडीपीओ बने. वही निष्ठापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने के बाद वर्ष 2012 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें आईपीएस अवार्ड किया गया .
वही विगत एक वर्ष से वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिला जशपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस बीच कुशल प्रशासक की भूमिका निभाने में शत प्रतिशत सफल होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने श्री सिंह को वरीय पुलिस अधीक्षक SSP पद पर पदोन्नति होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. शिक्षक संदीप सिंह ने कहा कि उनके गाँव दुल्लहपुर के लाल शशिमोहन सिंह के एसएसपी बनने से गाँव समेत जिले के लोग खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार छुट्टी में गाँव लौटने पर एसएसपी श्री सिंह का भव्य स्वागत की तैयारी है.
वही विगत एक वर्ष से वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिला जशपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस बीच कुशल प्रशासक की भूमिका निभाने में शत प्रतिशत सफल होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने श्री सिंह को वरीय पुलिस अधीक्षक SSP पद पर पदोन्नति होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. शिक्षक संदीप सिंह ने कहा कि उनके गाँव दुल्लहपुर के लाल शशिमोहन सिंह के एसएसपी बनने से गाँव समेत जिले के लोग खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार छुट्टी में गाँव लौटने पर एसएसपी श्री सिंह का भव्य स्वागत की तैयारी है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments