बक्सर । सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आगामी सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बरात के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक की। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सूचित किया कि तीन फरवरी को सरस्वती पूजा एवं पांच फरवरी को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न निर्देश दिए गए।
एसडीओ ने विद्युत विभाग को नगर में झूलते विद्युत के तारों एवं जर्जर तारों की मरम्मत करने एवं विद्युत की निबांध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में नगर परिषद को नगर की साफ-सफाई का आवश्यक प्रबंध करने एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम विसर्जन स्थल का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के समय विधि व्यवस्था संधारण एवं डीजे बजाने पर रोक लगाने से संबंधी विभिन्न कार्यालय कक्ष में शांति समिति की बैठक करते एसडीओ जागरण प्रकार के दिशा निर्देश अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को दिया गया। इस विषय पर सभी गणमान्य व्यक्तियों से मंतव्य प्राप्त किया गया।
दो समुदायों के पर्व अगले माह होने के कारण दोनों समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन एवं वीडियोग्राफी का निर्देश दिया गया। संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया। निदेश दिया गया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बांड डाउन की कार्रवाई करेंगे। त्योहार के अवसर पर डीजे का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निदेश दिया कि निरोधात्मक कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments