बक्सर । एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर ने संगठनात्मक कार्यों को लेकर भाजपा कार्यालय अहिरौली में एक बैठक आयोजित किया. बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन और संचालन का कार्य महामंत्री पूनम रविदास ने किया.
बैठक में जिले के सभी 26 नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए कौन कौन से और किस तरह से कार्य किया जाय जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूत हो, इस पर गहन और विस्तृत चर्चा की गई. इसके साथ ही शेष बचे बूथ कमिटी, शक्ति केंद्र के सभी बूथों का गठन 10 फरवरी तक हर हाल में कर लेने का निर्देश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों को दिया.
अपने संबोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा की संगठन का कार्य सर्वोपरी होता है. इसलिए इस कार्य में हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व हो जाता है कि कार्य की महता को समझते हुए तन, मन, धन से पुरा करें. हमें आशा है कि हम सभी के प्रयास से आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी. बैठक में अनिल पांडेय, सक्रिय सदस्यता संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष, सतीश त्रिपाठी प्राथमिक सदस्यता संयोजक, सुधा गुप्ता जिला मंत्री भी उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments