Ad Code


बक्सर विधानसभा सहित जिले के मेधावी छात्रों को निशुल्क उच्च शिक्षा मुहैया कराने का भाजपा नेता विजय मिश्रा ने किया एलान- buxar-bihar



बक्सर । भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिले के मेधावी छात्रों के लिए बड़ा संकल्प लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि बक्सर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के प्रतिभावान छात्रों को निशुल्क उच्च शिक्षा दिलाने में वह अपनी ओर से हरसंभव सहायता करेंगे. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों की बाढ़ आ गई है.



शिक्षा के क्षेत्र में योगदान का लिया संकल्प :

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान इस संकल्प की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. खासकर उन छात्रों के लिए जो आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते, उनके लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. इस पहल के तहत जिले के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को बेहतर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने, कोचिंग और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

समर्थकों और शुभचिंतकों का मिला आशीर्वाद:

विजय मिश्रा की इस घोषणा के बाद समर्थकों और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्मों पर उनके समर्थकों ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए लिखा कि इससे जिले के कई जरूरतमंद छात्रों को बेहतर भविष्य मिल सकेगा.




विजय मिश्रा के इस संकल्प की चर्चा पूरे बक्सर जिले में हो रही है. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अगर यह योजना साकार होती है, तो जिले के सैकड़ों छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

विजय मिश्रा लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके इस संकल्प से जिले में एक नई दिशा मिलेगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस योजना को अमल में लाने के लिए वह किस तरह की रणनीति अपनाते हैं.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu