Ad Code


जर्जर सड़क के कारण मुश्किल में बीस हजार की आबादी,हादसों को नेवता दे रहे गड्ढे- buxar-bihar


बक्सर । सिमरी प्रखंड अंतर्गत दुल्लहपुर गाँव भाया मझवारी से नया भोजपुर जाने वाली सड़क की हालत विगत कई वर्षों से जर्जर हो गई है. आलम यह है कि सड़क में उभरे गड्ढे न सिर्फ हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं बल्कि, हर रोज बाइक व साइकिल सवार यात्रियों के चोटिल होने की खबरें आती रहती है. पहले से ही जर्जर सड़क की स्थिति अतिक्रमण के चलते और खराब हो गई है. 


ऐसे में बड़े वाहनों के आवागमन भी अब बाधित हो चुका है वही अतिक्रमण के कारण सड़क के संकीर्ण होने के वजह से किनारे में बने नाले भी वाहनों के दबाव से टूट गए हैं जिससे गंदे नाले का पानी भी सड़क पर फैल रहा है. ग्रामीण संदीप सिंह के मुताबिक डुमराँव रेलवे स्टेशन अथवा जिला मुख्यालय जाने के क्रम में इस सड़क के जर्जर होने से दुल्लहपुर, मझवारी, गोपालपुर सहित दो पंचायतों के लगभग 20 हजार की आबादी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 


इस सम्बंध में पूर्व सरपंच राजू सिंह,सन्तोष सिंह,अजित सिंह,बम सिंह,हरेराम यादव,हरगुन यादव,मंगरु पासवान, रामविलास सिंह,सरपंच धनेजर पासवान, ओमप्रकाश उर्फ दादुल सिंह,निशांत सिंह,मोनल सिंह,नीतीश सिंह,सुधांशु सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की यह हालत पिछले कई सालों से इसी तरह है ऐसे में बरसात के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस सड़क के हालात को सुधारने के दिशा में कोई पहल नहीं करते हैं.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu