बक्सर । केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है। उससे समाज के हर वर्ग का विकास होगा। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने जिला कार्यालय में हुए प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के लिए खासकर बिहार वासियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखा गया है।
उनके जीवन स्तर को संवारने के लिए जो योजना बनाई है। बजट के माध्यम से जो तोहफा दिया है उसके लिए नेतृत्व का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार वासियों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धी और गौरव की बात है कि मधुबनी पेंटिंग कलाकार दुलारी देवी की भेंट की गई पारंपरिक सुसज्जित साड़ी पहन कर संसद में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में लिए कृषि और किसानों के लिए महत्वपूर्ण मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान किया। इस बोर्ड के बनने से मखाना उपजाने वाले किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।
पटना एयरपोर्ट का विस्तार, नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण से भविष्य में परिवहन आवश्यकताओं को पूरा होगा। पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर का बिहार के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को संरक्षित एवं विकसित करने का प्रावधान किया गया है। प्रेसवार्ता में निर्भय राय, पूनम रविदास, भरत प्रधान, उमाशंकर राय, पुनीत सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments