बक्सर । चक्की-पाण्डेय डेरा निवासी दशरथ पाण्डेय उर्फ भिखारी पाण्डेय (65 वर्ष) की शनिवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा चक्की मार्ग पर हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दशरथ पाण्डेय रात करीब दो बजे किसी काम से बाहर निकले थे।
उसी दौरान चक्की मार्ग से गुजरते समय तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने जब तक उन्हें संभालने की कोशिश की, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के बेटे नन्हे पाण्डेय का रो-रोकर बुरा हाल था। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments