बक्सर । जिले के नावानगर प्रखंड के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी स्व. कृष्ण बिहारी पान्डेय के निधन के उपरांत शनिवार को उनके पैतृक गांव वैना स्थित आवास पर श्राद्धकर्म हुआ. इस दौरान शोकसभा का आयोजन हुआ जिसमें दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक, व्यवसायिक व राजनीतिक दलों के कई दिग्गज वैना पहुँचे हुए थे.
वही जन सुराज पार्टी के प्रदेश नेता तथागत हर्षवर्धन, चर्चित रक्तविर बजरंगी मिश्रा,सिकरौल पंचायत के पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी, पूर्व मुखिया बृज किशोर पान्डेय,भाजपा नेता सोनू तिवारी, समाजसेवी रवि पान्डेय, बबलू पान्डेय, समाजसेवी सोनू उपाध्याय सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर स्व. कृष्ण बिहारी पान्डेय की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस सम्बंध में पुर्व मुखिया बृजकिशोर पान्डेय ने बताया कि लंबे समय से उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण पुणे के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था . इसी दौरान 65 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वे अपने पीछे दो पुत्री और पुत्र कमलकांत उर्फ निशु जी को छोड़ गए हैं.
इस सम्बंध में पुर्व मुखिया बृजकिशोर पान्डेय ने बताया कि लंबे समय से उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण पुणे के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था . इसी दौरान 65 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वे अपने पीछे दो पुत्री और पुत्र कमलकांत उर्फ निशु जी को छोड़ गए हैं.
इस मौके पर जनसुराज नेता तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि स्व. कृष्ण बिहारी पान्डेय का व्यक्तित्व समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायक था. वे समाज के निचले तबके के लोगों को आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते थे और व्यवसाय में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे. पूरे जिले में उनका सम्मान था और उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में जाना जाता था.
वही सिकरौल के पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी ने स्व. कृष्ण बिहारी पान्डेय के साथ अपने निजी संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि इतने कम समय में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments