बक्सर । शहर में इन दिनों महाशिवरात्रि को लेकर आयोजन समिति के सदस्य शिव बारात की तैयारियों में जोर शोर से जुटे है। आगामी 26 फरवरी यानी बुधवार को दो अलग-अलग कमिटियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की विवाह बारात निकाली जाएगी। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर कोइरपुरवा की सुधार समिति और खलासी मुहल्ला के शिव बारात संघ की ओर से भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली जाती है।
इससे पहले शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का तिलक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। वहीं शनिवार हल्दी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने हल्दी रस्म की गीत-संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कोइरपुरवा की सुधार समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने बताया कि यहां वर्ष 1975 से ही शिव बारात निकालने की परंपरा चली आ रहीं है। कोइरपुरवा स्थित मां काली की मंदिर पर मंगल गीत गाते हुए प्रभु शिव का परिछावन मोहल्ले की महिलाएं करती है। बारात निकालने से पहले भतवान खिलाया जाता है।
कोइरपुरवा की सुधार समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने बताया कि यहां वर्ष 1975 से ही शिव बारात निकालने की परंपरा चली आ रहीं है। कोइरपुरवा स्थित मां काली की मंदिर पर मंगल गीत गाते हुए प्रभु शिव का परिछावन मोहल्ले की महिलाएं करती है। बारात निकालने से पहले भतवान खिलाया जाता है।
बताया कि बारात कोइरपुरवा से स्टेशन रोड पहुंचता है। वहां गजानंद की पूजा के बाद शहर का भ्रमण करते हुए सोहनीपट्टी स्थित गौरीशंकर मंदिर पहुंचता है। इसी तरह खलासी मुहल्ला शिव बारात संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 1977 से शिव बारात निकाली जा रही है। श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात शहर भ्रमण करते हुए चरित्रवन स्थित अति प्राचीन पंचमुखी शंकर मंदिर पहुंचेगी। दोनों जगहों पर देर रात तक विधि विधान के साथ भगवान शंकर व माता पार्वती की शादी होती है। वहीं भव्य भंडारे में भक्तगण प्रसाद ग्रहण करते है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments