बक्सर । रविवार को शहर के नेहरू नगर में शिक्षाविद स्व. सिद्धनाथ सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह माँ शिवरात्रि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आशुतोष सिंह,त्रिलोकी मिश्रा,कांग्रेस नेता डॉ सतेंद्र ओझा,शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार, समाजसेवी प्रमोद शर्मा,कमल सिंह,पप्पू सिंह,राम किशोर सिंह,केदार सिंह,राजनारायण सिंह,दहिवर पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह,ललन पाठक,लोहा सिंह,रामेश्वर सिंह,गणेश सिंह,अरुण सिंह ,सतेंद्र नारायण सिंह एवं स्व. सिद्धनाथ सिंह के पुत्र क्षत्रिय योगेंद्र सिंह सहित समाज के दर्जनों प्रबुद्ध जन व परिजनों ने दिवंगत शिक्षक के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
इस मौके पर डॉ आशुतोष सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. सिद्धनाथ सिंह ने बतौर शिक्षक समाज में शिक्षा का अलख उस समय जगाई थी जब पठन पाठन के संसाधन उपलब्ध नहीं थे और नाही पढ़ाई के प्रति कोई जागरूकता थी.
डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि 31 जनवरी सन 1940 को केसठ प्रखंड अंतर्गत कतकिनार पंचायत के छोटे से गाँव महादेवगंज में उनका जन्म हुआ था जिन्होंने कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं की और जीवन पर्यंत समाज को शिक्षित करने में अपना समय गुजार दिए.
डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि 31 जनवरी सन 1940 को केसठ प्रखंड अंतर्गत कतकिनार पंचायत के छोटे से गाँव महादेवगंज में उनका जन्म हुआ था जिन्होंने कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं की और जीवन पर्यंत समाज को शिक्षित करने में अपना समय गुजार दिए.
वही कोरानसराय स्थित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद से वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त होने के बाद सांस्कृतिक विरासत व खेल भावना को जागृत करने का अभियान शुरू कर दिए थे. डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि समाज के प्रति उनके त्याग और समर्पण को भुला नहीं जा सकता है. वे अपने जिम्मेदारी के प्रति खुद तो सजग रहते ही थे साथ ही अन्य लोगों को भी सजग करते थे.
इस मौके पर दिवंगत शिक्षक स्व. सिद्धनाथ सिंह के पुत्र क्षत्रिय योगेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के वंचित लोगों की मदद के लिए उनके पिता जी सदैव लालायित रहते थे, उन्होंने कहा कि उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर मैं भी समाजहित में जन कल्याण के मार्ग पर चलकर आम अवाम की सेवा करने का हर संभव प्रयास करूंगा.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments