बक्सर । केसठ प्रखंड के बासुदेवा थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर मुकुंद डेरा गांव के पास एक दुःखद घटना में मासूम की मौत हो गई। दो वर्षीय अभिमन्यु कुमार, जो मुकुंद डेरा गांव निवासी सुनील कुमार राय का बेटा था, जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु अपनी मां के साथ चौसा गांव से अपने मामा के साथ लौट रहा था। वही मृतक का मामा कोरानसराय बाजार में किसी काम से उतर गया। इस बीच जब बस मुकुंद डेरा के पास पहुंची, तो मासूम बस के चपेट में आ गया।
बस के रुकने पर मृतक की मां अपने दोनों बच्चों के साथ उतरीं, लेकिन जैसे ही बस चली, मासूम अभिमन्यु बस के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोग डुमरांव-विक्रमगंज मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद मृतक की मां और ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरांव में इलाज के लिए ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments