Ad Code


पूर्व सांसद प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने किया ललिता वेलनेस हॉस्पिटल का उदघाटन, एक ही छत के नीचे मिलेगी हर सुविधा- buxar-lalita-hospital



रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर में ललिता वेलनेस हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।

इस उद्धघाटन सत्र के दौरान दीप प्रज्वलन का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन,भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुनु सिंह,शिक्षक संघ नेता धनंजय मिश्रा,पूर्व शिक्षक गोपाल पान्डेय,शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा,जदयू नेता विनोद राय, जदयू नेता दिनेश सिंह,भाजपा नेता दीपक पान्डेय के साथ हॉस्पिटल के संस्थापक प्रोफेसर डॉ गोपाल जी पान्डेय, डायरेक्टर ललिता मिश्रा, डॉ आशुतोष पान्डेय,चिकित्सक डॉ श्रीधर पान्डेय ,टाटा फाइनेंस कंपनी के सुनील मिश्रा,सर्जन डॉ श्रीनिवास उपाध्याय सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्य अतिथि मिथिलेश तिवारी ने कहा कि शहर और जिले का सौभाग्य है कि आधुनिक चिकित्सा सुविधा जो राजधानी और बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध है, वह सुविधा भी अब बक्सर वासियों के लिए ललिता वेलनेस हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आधुनिक अस्पतालों का खुलना विकसित बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में अच्छे विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

हॉस्पिटल के संस्थापक प्रो. डॉ गोपाल जी पान्डेय ने कहा कि इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है, ताकि मरीजों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े. वही प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आशुतोष पान्डेय ने कहा कि यथासंभव मैं नई तकनीकी से 24 घंटे इमरजेंसी सेवा में इलाज करने का हरसंभव प्रयास करूंगा ताकि मरीज जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

डायरेक्टर ललिता मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधा नई तकनीकी उपकरणों से उपलब्ध करायी गयी है और भविष्य में इससे भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।


अस्पताल के संस्थापक सदस्य सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्रीधर पान्डेय ने बताया कि उनके माता-पिता का सपना था कि गरीब परिवार के मरीजों के लिए एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल खोला जाए जिसके माध्यम से जिलेवासियों की सेवा किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इसी समस्या को हल करने के उद्देश्य से NH 922 के समीप हरिकिशुनपुर मार्ग में यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया गया है. अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, सर्जरी और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

उद्धघाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी के अलावे पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू राय ,जय प्रकाश राय, धनंजय राय,संजय सहाय, डॉ श्रवण तिवारी, नीरज पाठक,सौरभ कुमार, डॉ वीके सिंह,सदर अस्पताल चिकित्सक डॉ सेतु सिंह,डॉ उपेंद्र लकड़ा,डॉ के के झा,डॉ सतीश पान्डेय, डॉ राजेश मिश्रा,डॉ शेषनाथ पान्डेय,अश्विनी कुमार पांडेय,श्रीशी शांडिल्य, शौर्य , विभोर , अयांश सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu