बक्सर । रविवार को चौसा प्रखंड के सरेंजा पंचायत अंतर्गत आदर्श युवा क्लब शिव मंदिर पोखरा के द्वारा सरेंजा प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी,पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव (अधिवक्ता), जिला पार्षद पूजा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रत्येक टीम ने छः मैच खेले। फाइनल मैच किंग कोबरा और देशी कोबरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर देशी कोबरा की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग कोबरा की टीम ने कुल 162 रन 16 ओवर में बनाए जिसमे शिवम कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 86 रन मात्र 31 गेंद का सामना करते हुए बनाया।जवाब में देशी कोबरा की टीम 92 रन पर ऑल आउट हो गई वही देशी कोबरा ने यह मैच 92 रनों से जीत लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम कुमार ने चार, दिलीप कुमार ने तीन विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार को दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर सदर विधायक श्री संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा की कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेल समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार को दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर सदर विधायक श्री संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा की कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेल समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।
आगे उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को सहिष्णुता, धैर्य और साहस के साथ खेलना चाहिए। इससे सामूहिक सद्भावना के साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। कॉमेंटेटर का कार्य उपेंद्र यादव एवं सोनू पुजारी ने किया वहीं अंपायर का कार्य राकेश श्रीवास्तव एवं विमलेश यादव ने किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments