बक्सर । शादी विवाह व लग्न का सीजन चल रहा है जिसके चलते बाजारों में रौनक लौट आई है. इस बीच महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंडिकेट स्थित पलँगवाला शोरूम में लग्जरी फर्नीचर की खरीदारी पर ग्राहकों के लिए इनदिनों खास ऑफर चल रहा है. इस विशेष ऑफर में ब्रांडेड कम्पनियों के मॉडर्न फर्नीचर सेट पर बंपर छूट मिल रहा है. इसके साथ ही हर खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार का वादा किया गया है. ग्राहक दिए गए नम्बर 6205703913 पर कॉल कर के घर बैठे ऑफर के साथ फर्नीचर सेट बुक करा सकते हैं.
पलँगवाला फर्नीचर शोरूम के संचालक रौशन गुप्ता ने बताया कि बाजार में सेंचुरी, कोहिनूर, स्लीपवेल, मैगसन, त्रिवेणी जैसे कई नामी ब्रांड्स के उत्पाद उपलब्ध हैं. हमारे यहां ब्रांडेड सोफे, हाइड्रोलिक पलंग, आलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सियां, ऑफिस टेबल, कंप्यूटर टेबल, मूविंग चेयर और स्टील चेयर ,गोदरेज जैसी उच्च गुणवत्ता की चीजें उचित मूल्य पर मिल रही हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments