बक्सर । जिले के राजपुर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार के द्वारा क्षेत्र में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकबरपुर गाँव में छापेमारी कर प्लास्टिक के थैले में बंद 85 पीस 8pm अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है. इस मौके से शराब तस्कर नीतीश चौहान, पिता- स्व. बैजनाथ चौहान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
वही दुसरी तरफ डेहरी शेरघाट के पास से महंगी शराब की बोतलों के साथ दो शराब कारोबारियों को दबोचा है इस दौरान एक तस्कर के पास से 375ml के 7 पीस रॉयल स्टैग शराब बरामद किया गया. इसके अलावा दूसरे तस्कर के पास से 750ml का 6 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश कुमार उर्फ वीर बहादुर, पिता- मंगल यादव,ग्राम- इडफा,थाना- कोरानसराय तथा चन्दन कुमार,पिता- भिखारी भर,गाँव- रेका, थाना- सिकरौल के तौर पर हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अग्रेतर कार्यवाई के लिए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश कुमार उर्फ वीर बहादुर, पिता- मंगल यादव,ग्राम- इडफा,थाना- कोरानसराय तथा चन्दन कुमार,पिता- भिखारी भर,गाँव- रेका, थाना- सिकरौल के तौर पर हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अग्रेतर कार्यवाई के लिए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments