Ad Code


अब डुमराँव में होगी खेतों की मिट्टी जांच,ई-किसान भवन में कृषि मंत्री ने प्रयोगशाला का किया उद्धघाटन



बक्सर । डुमरांव के ई-किसान भवन में सोमवार को कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने रिमोट के माध्यम से मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उदघाटन किया। वर्षों पुरानी मांग के पूरा होने का साक्षी यहां के अधिकारी व किसान बने। उदघाटन के बाद प्रयोगशाला के बाहर लगे शिलापट्ट से पर्दा हटा दिया गया।


राज्य के तत्कालीन कृषि मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह ने दो साल पहले प्रखंडस्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला खोलने की घोषणा की थी।लेकिन यह घोषणा अभी तक आकार नहीं ले सका है। हालांकि  ई-किसान भवन में अनुमंडलस्तरीय  मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उदघाटन होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। 

इसका सीधा लाभ यहां के  किसानों की खेती पर दिखने  लगेगी। साथ ही मिट्टी जांच के रिपोर्ट के लिए किसानों को महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा है।

 ई-किसान भवन में आधुनिक मिट्टी मिट्टी जा़च प्रयोगशाला का निर्माण हो चुका है। सहायक निदेशक रसायन अंशु राधे ने कहा कि अब यहां के किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। किसान स्वयं या किसान सलाहकार के माध्यम से मिट्टी लाकर निशुल्क जा़ंच करा सकते है। जांच के बाद सुझाएं गए उर्वरक का प्रयोग कर किसान अपनी उपज बढा सकेगें। एकौनी गांव की महिला किसान ललिता देवी ने बताया कि रबी में मिट्टी जांच के बाद ही फसल लगाई थी। उपज अच्छा हुआ है।वहीं कुशलपुर के किसान श्रीभागवत सिंह ने कहा कि मिट्टी जांच प्रयोगशाला किसानों के लिए वरदान साबित होगा।इस मौके पर सहायक निदेशक भूमि संरक्षण आशीष कुमार,उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर सुमन,प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल जी प्रसाद,मुखिया रामजी सिंह यादव और कृषि समन्वयक राजीव रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu