बक्सर । बिहार में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा और नई योजनाओं को शुरू करने के उद्देश्य से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इनदिनों प्रगति यात्रा पर है. इस कड़ी में शनिवार को उनका आगमन बक्सर जिला में भी हुआ जहाँ उन्होंने 73 से अधिक विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन किया.
इस बीच प्रदीप राय ने मौके पर मौजूद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान बीजेपी नेता ने जिले में एक साथ कई विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. वही उन्होंने कहा कि डबल इंजन के एनडीए सरकार में ही बिहार का विकास संभव है.
प्रदीप राय ने कहा कि राज्य सरकार बिहार की प्रगति के लिए तथा बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति देखने के लिए तथा लोगों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से प्रदेश में ‘प्रगति यात्रा’ की शुरूआत की गई है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments