Ad Code


महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार व बोलेरो में आमने सामने की टक्कर, एक की मौत


बक्सर । मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा गोला के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग प्रागराज से कुंभ स्नान कर छपरा लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से एक अल्टो कार में सवार होकर पांच लोग धीरेंद्र सिंह 54 वर्ष, इनकी पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह 51 वर्ष, रविंद्र नाथ पाण्डेय 55 वर्ष, इनकी पत्नी उषा देवी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। जहां से स्नान करने के बाद छपरा वापस लौट रहे थे। इनकी कार जैसे ही मुफस्सिल थाना के चौसा गोला के पास पहुंची वैसे ही सामने से आ रही बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BRO1FU 5585 है श्रद्धालुओं के कार में सामने से टक्कर मार दिया। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची डॉयल 112 द्वारा स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया गया। वही बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है की यह घटना सुबह के समय झपकी आने से हुआ है।

टक्कर इतनी जोरदार थी की  ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। वही कार में सवार धीरेंद्र सिंह 54 वर्ष की मौत हो गई। जबकि अशोक सिंह और रविंद्र नाथ पाण्डेय की हालत सीरियस बताया जा रहा है। जिनकी चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि नीतू देवी और उषा देवी ये दोनो को मामूली चोटे आई थी दोनों खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद मृतक धीरेंद्र सिंह की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। 

मुफसिल थाना द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी चल रही है। साथ ही सड़क पर पड़ी क्षति ग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। 

 इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा बताया गया की दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले सड़क से हटा थाना लाया गया है। बोलेरो नंबर के आधार पर बोलेरो में सवार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।वही शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया किया जा रहा है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu