Ad Code


ब्रह्मपुर हाई स्कूल परिसर में नही लग सकता प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेला, न्यायालय का आया आदेश



बक्सर । ब्रह्मपुर में फरवरी और मार्च के महीनें में हर साल लगने वाला प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेला इस बार बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान परिसर में नहीं लगेगा।

इसपर न्यायालय ने रोक लगाने का आदेश जारी किया है। ब्रह्मपुर के पूर्व मेला मालिक स्व. मार्कन्डेग सिंह द्वारा डुमरांव स्थित सब जज तीन के न्यायालय में दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला देते हुए‌ कोर्ट ने हाई स्कूल पर पशु मेला लगाने पर रोक लगा दी है। न्यायालय के आदेश के बाद इस बार लगने वाले मेले के आयोजन पर असमंजस बन गया है। खासकर, प्रशासनिक अधिकारियों यह आदेश किसी चुनौती से कम नहीं है।




इस सम्बंध में डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि न्यायालय के आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जो आदेश आया है उसमें नगर पंचायत ब्रह्मपुर पार्टी नही बनाया गया था इसलिए, नगर पंचायत को फिर से पार्टी बनाया गया है वही जबतक, न्यायालय का कोई अगला आदेश नही आता तबतक इस आदेश का अनुपालन कराया जाएगा। हालांकि, एसडीएम से जब पूछा गया कि क्या हाई स्कूल के मैदान में अभी से कुछ पंडाल लगाए गए हैं उनका क्या होगा तो उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों का अवहेलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ब्रहमपुर में लगने वाला प्रसिद्ध फाल्गुनी शिवरात्रि एवं वैशाखी पशु मेला ख्याति के अनुसार सोनपुर पशु मेले के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान रखता है। यहां बिहार के साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड व अन्यराज्यों के कारोबारी एवं पशु प्रेमी आते हैं। इससे वहां फरवरी और मार्च के महीने में काफी गहमा-गहमी बनी रहती है। मेले के आयोजन से सरकार को राजस्व प्राप्त होने के साथ आस-पास के सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी मिलता है।  इस मेले का दुर्भाग्य है कि पिछले 02 साल से यह राजनीतिक स्थिरता का शिकार हो गया है। प्रशासन द्वारा मेंले का स्थान बदलने से यह विवाद का रूप धारण कर लिया है। हाई स्कूल के खेल मैदान पर जैसे ही इस मेले को स्थानांतरित किया गया, अचानक विरोध के स्वर उभरने लगे। मामले को लेकर नगर पंचायत निवासी मार्कन्डेय सिंह द्वारा सुमरांव स्थित सब जज तीन के न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। 



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu