बक्सर । सदर अस्पताल में आइसीयू सेवा शुरू करने की मांग को लेकर नंदन गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। अनुमंडल अस्पताल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंदन में हरेकृष्ण यादव के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन पिछले दो दिनों से चल रहा है।
धरना स्थल पर आयोजित सभा में रंगलाल यादव, सुरेश यादव, जीतेन्द्र सिंह, शहजाद आलम, श्रीनिवास पाल, धर्मेन्द्र कुमार, विक्की कुमार एवं विपिन बिहारी सिंह आदि ने कहा कि सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसीयू केंद्र बनकर तैयार है, लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे हैं कि आइसीयू सेवा शुरू की जाए, ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments