Ad Code


61वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए आचार्य शिवपूजन सहाय,समारोह के आयोजन में 2B Care फाउंडेशन का रहा सराहनीय योगदान- buxar-bihar



बक्सर । देश के अग्रणी साहित्यकारों में शुमार आचार्य शिवपूजन सहाय की 61वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव उनवांस में समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह का आयोजन आचार्य शिवपूजन सहाय आयोजन समिति एवं 2BCare फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें फाउंडेशन की संस्थापिका प्रियंका श्रीवास्तव व चन्दन श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। वही कार्यक्रम की अगुवाई अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव ने की।




कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने शिरकत की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन,भाजपा नेता प्रदीप दुबे,2B Care फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, बलवंत सिंह, शक्ति सिंह,शिक्षक रजनीश सिन्हा,भाजपा नेता मिठाई सिंह सहित कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व साहित्यकारों ने आचार्यजी की प्रतिमा श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इसके बाद उनकी रचनाओं के साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। युवा साहित्यकार बैरागी प्रभाष कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आचार्य की रचनाओं में गंवई मिट्टी की सोंधी खुशबू आती है।



बिहार बोर्ड में कहानी का प्लॉट एवं केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड में माता का आंचल पढ़ाई जाने वाली कहानी छात्र- छात्राओं के दिलों में राज करती है। कार्यक्रम में साहित्यकार धनु लाल माथुर, बलवंत सिंह व विनोद राय ने भी उनकी रचनाओं को सारगर्भित एवं ग्रामीण परिवेश होने के बावजूद साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट रचनाएं बताई। एसपीएस विद्यालय उनवांस में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आचार्य शिवपूजन सहाय के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार पांडेय ने किया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी साहित्यिक रचनाओं और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सन्तोष निराला के हाथों गोल्ड मेडलिस्ट दीक्षा सिंह सहित 16 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu