Ad Code


लंबे इंतजार के बाद बक्सर में स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा,माल्यार्पण के उमड़ी भीड़- buxar-bihar


बक्सर । बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा का अनावरण किया गया। महर्षि के प्रति आस्था और श्रद्धा के शैक्षिक स्मारक एमवी कालेज के प्रांगण में वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो. डा. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डा. रणविजय कुमार, डुमरांव महाराज चंद्र विजय सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. डा. सुभाष चंद्र पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान आचार्यों के शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार से एमवी कालेज गूंज उठा।




तत्पश्चात, प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत भाषण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि बिहार के विकास में बक्सर का अहम योगदान है। उन्होंने इसको बरकरार रखने की अपील की। इस दौरान कुलसचिव ने महर्षि विश्वामित्र मुनि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धरती मनीषियों की भूमि एवं अध्यात्म की नगरी है। इसकी गरिमा को हम बनाए रखें। इस क्रम में डुमरांव महाराज ने प्रधानाचार्य के कार्यों की खूब सराहना की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने पूर्व प्राचार्यों, आगत अतिथियों, महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


मंच संचालन डा. भरत कुमार, विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र विभाग ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल चिन्मय प्रकाश झा ने किया। मौके पर सीनेट सदस्य संतोष तिवारी, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, डा. नवीन शंकर पाठक, डा. प्रियरंजन, डा. पंकज कुमार चौधरी, डा. वीरेन्द्र कुमार, डा. अनुराग कुमार, डा. रास बिहारी शर्मा, डा. सुजीत कुमार यादव, डा. सैकत देबनाथ, डा. रवि प्रभात, वीरेंद्र कुमार पांडेय, शैलेंद्र नाथ पाठक, दयाशंकर तिवारी, डा. अमित कुमार मिश्रा, शिवम भारद्वाज आदि मौजूद थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu