बक्सर । मंगलवार की देर शाम बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर पहुचे। जहाँ जिला अतिथि गृह में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। भभुआ से सड़क मार्ग से आने के दौरान विभिन्न जगहों पर फूल-माला पहनाई गई।
राजद के जिला प्रभारी और विधान पार्षद अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को पांडेयपट्टी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों से बातचीत करेंगे।
राजद के जिला प्रभारी और विधान पार्षद अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को पांडेयपट्टी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों से बातचीत करेंगे।
उनके साथ राज्य सभा सदस्य संजय यादव व मुख्य प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव सहित अन्य नेता भी आये हुए हैं। उनके आगमन पर ब्रहापुर विधायक शंभु नाथ सिंह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह सहित अन्य ने स्वागत किया। तेजस्वी ने स्थानीय परिसदन में स्थानीय विधायकों और पार्टी के चुनिंदा नेताओं के साथ मुलाकात कर जिले में राजद और गठबंधन की गतिविधियों की जानकारी ली।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments