बक्सर । रेलयात्री कल्याण समिति सेंट्रल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक बक्सर शाखा के पदाधिकारियों के साथ गीतांजलि होटल में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा संचालन शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश जयपुर (राजस्थान) विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में सेंट्रल कमेटी की 14 जनवरी 2025 को होनेवाली वार्षिक समीक्षात्मक बैठक की तैयारी के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि वार्षिक समीक्षात्मक बैठक में सभी शाखाओं के पिछले एक वर्ष के कार्यों की गहन समीक्षा की जायेगी. साथ ही शाखा पदाधिकारियों के कार्यक्षमता को देखते हुए पदों में फेरबदल किया जायेगा. उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पदोन्नति किया जाएगा और सेंट्रल कमेटी में स्थान देकर विस्तार किया जायेगा. आगामी वर्ष में रेलयात्रियों की मुलभुत सुविधाओं में सुधार, गाड़ियों के ठहराव और स्टेशनों के विकास के लिए आर-पार की लड़ाई होगी.
राजस्थान से आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा व संगठन के अन्दर आपदा प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठों का गठन किया जायेगा. रविवार की बैठक में भाग लेने वाले मुख्य लोगों में अनिल कुमार सिंह, कामेन्द्र सिंह, पंकज पटेल, विरेन्द्र ओझा, वैद्य एसके पाण्डेय, तौकीर आलम, सत्येन्द्र सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments