बक्सर । सिमरी बाजार में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन में मंगलवार को बुलडोजर चलाया। इस अभियान से बाजार के दुकानदारों में पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, बाजार से अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताते चलें कि, प्रशासन की ओर से पहले ही बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए संबंधितों के खिलाफ नोटिस निर्गत किया गया था। बावजूद, अतिक्रमणकारियों ने बाजार से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद पदाधिकारी जेसीबी के साथ खुद बाजार पहुंच गये। जिसे देखकर दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। अपनी दुकान के सामने फुटपाथ की जमीन पर कब्जा जमाए दुकानदार खुद कब्जा हटाने लगे।
वहीं, सड़क की जमीन पर बनाई गई सीढ़ियों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। स्थानीय बाजार को 10 साल पहले अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। उस समय स्थानीय प्रशासन की ओर से फुटपाथी दुकानदारों के लिए व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन, धीरे-धीरे बाजार में फुटपाथी दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दुकानें लगाना शुरू कर दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments