Ad Code


जरूरतमंद बच्चों के बीच महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस, देशभक्ति व शिक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक- buxar-bihar



बक्सर । महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर के सेवा बस्ती और ग्रामीण क्षेत्र केसठ में बच्चों के बीच झंडोतोलन एवं पठन-पाठन सामग्री, तिरंगा झंडा और मिष्ठान वितरण कर समारोह मनाया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.



शाहाबाद संयोजक रवि राज ने बताया कि यह आयोजन फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर हर वर्ष किया जाता है. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य सेवा बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है. इसके तहत हम बच्चों के बीच पठन सामग्री, तिरंगा झंडा और मिष्ठान वितरण करते आ रहे हैं."

केसठ में फाउंडेशन के नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर संचालक विजय शंकर सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.


गणतंत्र दिवस समारोह में कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, विजय शंकर सिंह, विजय केसरी, रहमत अंसारी, हरिशंकर दुबे, ऋषभ राज, करण, मधुबाला, खुशबू कुमारी, कविता कुमारी, यशवीर कुमार, शिवजी महतो, रवि कुमार, हिमांशु कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं.


कार्यक्रम के दौरान बच्चों को तिरंगे झंडे के महत्व और गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में भी बताया गया. महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए प्रोत्साहन का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता का संदेश भी प्रसारित किया.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu