Ad Code


साबित खिदमत फाउंडेशन में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को किया गया नमन- buxar-bihar


बक्सर । साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने संयुक्त तत्वाधान में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल परिसर में मनाया गया। मौके पर निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम सहित इंटरनेशनल शायर एवं कवि साबित रोहतास्वी मौजूद रहे। सर्वप्रथम डॉ दिलशाद आलम द्वारा देश की शान तिरंगा झंडा फहराया गया और उसे सलामी दी गयी।



मौके पर सम्बोधित करते हुए डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि आज हर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर जिस तरह भारत तरक्की के नए आयाम पैदा कर रहा है। वैसे विदेशी ताकतों को जरूर चोट पहुंची है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले ज्यादातर चीजें फर्जी हैं जो बच्चों को गलत रास्ते की ओर ले जा रहे हैं उसे सही करनी चाहिए। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय अपने विश्व पटल पर अनेकों ऐसे ऐतिहासिक कार्य कर रहा है जिससे कि मानव जीवन का उद्धार हो रहा है। आज रसिया, यूक्रेन, हमास और इजरायल की लड़ाई को देखिए तो भारत विश्व में शांति का प्रतीक है। और दुनिया को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए ताकि परिवारवाद सामंत वाद को खत्म कर विश्व आगे बढे। इसमें उन्होंने यह भी कहा कि मनुष्य को अपने मौलिक अधिकारों के अलावा अपने कर्तव्य निष्ठा और नेक बनना चाहिए जिससे समाज में धर्म और जाति से उठकर लोगों का कल्याण हो सके। वहीं ख्वाजा ने मशहूर राष्ट्रीय गीतों से महफिल को लूटा।


अंतरराष्ट्रीय मंच उद्धघोषक साबित रोहतास्वी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वैसे वीर और वीरांगनाओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपनी आहुति से भारत के आजादी और स्वतंत्रता के लिए जान न्योछावर कर दी। मौके पर अधिवक्ता हमीद रजा, डेंटल सर्जन डॉक्टर खालिद राजा,  डॉक्टर मुर्शिद रजा सहित मशहूर गीतकार एवं संगीतकार गुलाम ख्वाजा, निसार अहमद एवं संगठन के कई कार्यकर्ता मोहन मदन शाह, विजय कुमार सिंह, नासिर हुसैन, इम्तियाज हुसैन, नसीम अंसारी, मनीष कुमार पांडे, अंजलि, सोनम, रुकसन सहित अनेको स्टाफ मौजूद थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu