बक्सर । जिले के चक्की गाँव के निवासी व चर्चित युवानेता नीतीश यादव ने शनिवार को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस कड़ी में नीतीश यादव ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के नैनीजोर, पांडेपुर,गायघाट, महुआर,एकरासी समेत कई गाँव के ग्रामीणों से मिलकर कुशलक्षेम जाना. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए तैयार नए विजन से आम लोगों को अवगत कराया.
वही ग्रामीणों ने अपने युवानेता का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके पूर्व उन्होंने उधूरा स्थित प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर में मत्था टेका और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस बीच क्षेत्रीय लोगों में मौजूदा विधायक के कार्यशैली को लेकर नाराजगी व गुस्सा दिखा. वही, युवाओं ने एक स्वर में श्री यादव को विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर सीट से दावेदारी पेश करने की अपील की. वही युवानेता नीतीश यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय के साथ देश व राज्य विकसित हुए.
0 Comments