बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अगुवाई में शनिवार को मेंन रोड पर बिहार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया गया। यह प्रदर्शन मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में एक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या प्रयास के बाद इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत के विरोध में आयोजित किया गया।
डॉ पांडेय ने इस मौके पर कहा कि नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ अमानवीय घटना हुई। उसके इलाज के लिए पहले एसकेएमसीएच, फिर पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे, जिसके बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया। वहां भर्ती में पांच घंटे की देरी हुई और अंततः इलाज के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। यह घटना बिहार की जर्जर स्वास्थ्य प्रणाली और बिगड़ती कानून व्यवस्था को उजागर करती है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए, उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। डॉ पांडेय ने कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। यहां प्राथमिक से लेकर जिला अस्पताल तक बदहाली की स्थिति में हैं। डॉक्टरों की कमी, दवाओं का अभाव और भ्रष्टाचार से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
डॉ पांडेय ने कहा कि आज बिहार में हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं आम हो चुकी हैं। पटना का पीएमसीएच, जो एक समय राज्य का प्रमुख चिकित्सा संस्थान था, अब जनता के बीच विश्वास खो चुका है। उन्होंने इस स्थिति को सरकार की विफलता बताया।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वह अब अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ चुकी है। आने वाले समय में जनता इस सरकार को उसका जवाब देगी और बदलाव लाएगी।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य रूप से उपस्थित नेताओं में भोला ओझा, जय राम राम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला देवी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार दुबे, त्रियोगी नारायण मिश्रा, रूनी देवी, कुमकुम देवी, अजय यादव, बब्बन तुरहा, अकबरी खातून, महेंद्र चौबे और सोनू ओझा प्रमुख थे।
नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments